सारवां. ब्लाॅक में बीडीओ की देखरेख में बिरसा हरित ग्राम योजना को लोकप्रिय बनाने व बागवानी मिशन के तहत आम के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों ने उन्नत नस्ल वाले आम को प्रदर्शनी में लाया गया. वहीं, बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने स्टाल का निरीक्षण कर बेहतर किसान को चिह्नित किया. वहीं, बीपीओ अनूप कुमार राय ने बताया कि नारंगी पंचायत के शिवनारायण वर्मा, ललित नारायण झा. डकाय के सेवानंद राय, कुशमाहा के राजेंद्र पत्रलेख, लाखोरिया के दीनदयाल यादव, वनवरिया के दिलीप वर्मा, जियाखाड़ा के मदन राय, रक्ति के बलराम सिंह आदि किसानों को उम्दा फसल उत्पादक के रूप में चिह्नित किया गया. इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. वहीं, जिप सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को प्रशस्ति पत्र के बजाय आम के पेड़ों पर दवा का छिड़काव करनेवाली मशीन मिले तो किसान और बेहतर उत्पादन कर सकेंगे. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है