21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम महोत्सव सह बागवानी मेला का हुआ आयोजन

मारगोमुंडा प्रखंड कार्यालय सभागार में आम महोत्सव का आयोजन

मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू व बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने किया. वहीं, बीडीओ ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आम का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर प्रखंड स्तर पर आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया है. कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से लाभान्वित होकर लाभुक आत्मनिर्भर व स्वावलंबी हो रहे हैं. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा कि आम बागवानी से पर्यावरण को संतुलित करने में कारगर साबित हो रहा है. साथ इससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाए गये आम बागवानी से हिमसागर, मालदा, दशहरी, गुलाब खास, लेंगड़ा आदि को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न पंचायत से लाभुक मेला में पहुंचे थे. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, बीपीआरओ भुवनेश्वर यादव, डुगू टुडू, मुर्शीद अली, सोहराब अंसारी, दिलीप तिवारी, रमेश शाह, प्रधान सहायक ब्रजेश कुमार, बीटीएम विवेक कुमार, सुनील मुर्मू, विपुल कुमार, मो सुल्तान, कपिल दास, पप्पू कुमार समेत पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel