26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : स्कूल खुलने के पहले दिन ही शहर के कई इलाके जाम, हर तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतार

गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन ही शहर की सड़कों पर जाम का नजारा रहा. खासकर स्कूल के छुट्टी होते ही 10:30 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर घंटों वाहनों का लंबा जाम लग रहा है.

वरीय संवाददाता, देवघर : गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन ही शहर की सड़कों पर जाम का नजारा रहा. खासकर स्कूल के छुट्टी होते ही 10:30 बजे से दोपहर के 1:30 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर घंटों वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. सोमवार सुबह 10:30 बजे से ही चौक-चौराहों पर ऐसा ही नजारा दिखा. शहर में हर तरफ वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. शहर से बाजला चौक, बिहारी लाल चक्रवती रोड, शिवलोक से बजरंगी चौक होते हुए फव्वारा चौक तक, फव्वारा चौक से मंदिर मोड़ तक, नगर थाना के आगे मस्जिद मोड़ के समीप, बैद्यनाथधाम स्टेशन से सुभाष चौक जाने वाली सड़क में जाम लगा रहा. सबसे अधिक जाम का असर बाजला चौक, दीनबंधु स्कूल के समीप व बजरंगी चौक के आसपास दिखा, जहां जाम में लोग एक-एक घंटे तक फंसे रहे. दीनबंधु स्कूल के आगे बंगाली धर्मशाला के पास से जैन धर्मशाला की तरफ की सड़क पिक आवर में ही बनाया जा रही थी. इससे एक तरफ बाजला चौक तक, तो दूसरी तरफ टावर चौक के आगे व स्टेशन रोड में भी लंबा जाम लग गया. वहीं इस जाम में दीनबंधु स्कूल के पास अवैध पार्किंग में खड़ी छोटी गाड़ियां, कार, स्कॉर्पियो, ट्रेवलर आदि अन्य वाहनों ने और भी परेशानी बढ़ाकर रख दी. जाम से सभी प्रमुख सड़कों पर सैकड़ों वाहन रेंगते रहे. लोगों ने बताया कि 10 मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को कहीं आधा, तो कहीं एक घंटे का समय लगा. लोगों के ओवरटेक के कारण भी स्थिति और बिगड़ गयी. इस दौरान जाम में स्कूल की कई बसें भी काफी देर तक फंसी रही.

गलत तरीके से पार्किंग के कारण भी बढ़ी परेशानी

लगातार देखने में आ रहा है कि उमस भरी गर्मी में दोपहर के वक्त ही लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है, जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि आये दिन लगने वाले जाम से वे लोग परेशान है. लोगों का कहना है कि शहर के अधिकांश बैंकों, प्रतिष्ठानों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. रास्ते पर गाड़ी खड़ी कर सड़कों का अतिक्रमण किया जाता है. इस कारण जाम लग जाता है.

ऑटो और टोटो के कारण भी लगता है जाम

प्राइवेट बस स्टैंड हटने के बाद शहर में ऑटो, टोटो का सड़कों पर ही सम्राज्य बन गया है. खासकर फव्वारा चौक से लेकर नगर भवन के सामने व आरएल सर्राफ स्कूल तक ऑटो व टोटो बीच सड़क पर ही खड़े कर यात्रियों का इंतजार करते देखे जा सकते हैं. दूसरा कारण देवघर में ऑटो व टोटो की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि भी जाम की बड़ी वजह बन रही है. इन गाड़ियों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था शहर में नहीं है. कई बार वाहन मालिकों के साथ हुई बैठक में पार्किंग के बंदोबस्त का प्रस्ताव तैयार होता है, लेकिन आज तक इसका स्थायी निदान नहीं हो सका है.

हाइलाइट्स

– पीक आवर में निकले सड़क बनाने… देवघर जाम

– दीनबंधू स्कूल के पास खड़ी गाड़ियों ने और बढ़ायी परेशानी

-जाम से लोग रहे परेशान, रेंगते रहे वाहन, 10 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को लगे एक घंटे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel