27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : आद्रा मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को किया रद्द, रूट किये गये डायवर्ट

आद्रा मंडल में कोटशिला- पुरुलिया सेक्शन में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और पांच ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है, जानकारी आसनसोल मंडल ने दी है.

संवाददाता, देवघर. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में कोटशिला-पुरुलिया सेक्शन में कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य से जुड़े प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण चार ट्रेनों को रद्द किया गया है और पांच ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन कर संचालन के लिए अहम निर्णय लिये गये है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

वहीं विजयवाड़ा मंडल में भी रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक कार्यक्रम के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. आसनसोल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत अप लाइन पर गुडीवाड़ा और मंडावली स्टेशनों के बीच रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक के कारण, कुछ ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. बताया कि आवश्यक रखरखाव और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए दो दिसंबर से 15 दिसंबर तक ब्लॉक निर्धारित किया गया है.

इन ट्रेनों काे किया गया रद्द

13504/13503 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस, 30 नवंबर से 05 दिसंबर तक

03597/03598 रांची -आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल, 01 दिसंबर से 05 दिसंबर तक रद्द रहेगी. इन ट्रेनों के मार्ग में रहेगा परिवर्तन*13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस को 01- 03 दिसंबर को मुरी – कोटशिला – बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलाया जायेगा.*13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस को 02 दिसंबर से 05 दिसंबर तक चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलाया जायेगा.*12019 हावड़ा – रांची शताब्दी एक्सप्रेस को 02 दिसंबर से 05 दिसंबर तक चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलाया जायेगा.*12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 03 दिसंबर को मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलाया जायेगा.*18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 05 दिसंबर को मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलाया जायेगा.

ट्रेन संख्या 12376 जसीडीह – तांबरम एक्सप्रेस 04 दिसंबर और 11 दिसंबर को निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा के रास्ते चलायी जायेगी, जिसके कारण इन तिथियों पर एलुरु में इसका निर्धारित ठहराव समाप्त हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel