मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के बोगइया निवासी राजकुमार यादव व फागो टोलाटांड़ निवासी लल्लू मांझी के घर गुरुवार की रात को चोरों ने जेवरात नकदी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना के संबंध बताया जाता है कि राजकुमार यादव गुरुवार की रात को नये घर में ताला बंद कर पुराने घर में सोने के लिए गये थे. जिसके कारण चोरों ने नये घर के गेट में लगा ताला की कुंडी तोड़कर घर के कमरे के अंदर प्रवेश किया. कमरे में रखे चांदी का जेवर नकदी कांसा-पीतल का बर्तन, नये पुराने कपड़े समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. जबकि फागो टोलाटांड़ पर निवासी लल्लू मांझी के दो कमरे के घर में एक कमरे में जिसमें घर का कोई सदस्य नहीं सोया हुआ था. कमरे में सेंधमारी कर चोर घर के अंदर प्रवेश कर गया. इस दौरान घर के अंदर रखे जेवर, बर्तन, कपड़ा आदि की चोरी कर ली. हाइलाइर्ट्स : मारगोमुंडा में चोरों ने खाली घरों को बनाया निशाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है