22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट को लेकर कर्मियों में आक्रोश

मारगोमुंडा थाना के पिपरा निवासी बिजली मिस्त्री के साथ पंदनियां में कुछ लोगों ने की थी मारपीट

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी बिजली मिस्त्री बाबूराम व अलीमुद्दीन अंसारी के साथ पंदनियां में कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने से कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के विरोध में बुधवार को विद्युत कर्मी मारगोमुंडा थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे कर्मी मारगोमुंडा फीडर के 11हजार लाइन की मरम्मत सहायक विद्युत अभियंता के निर्देश पर कर रहे थे. जांच के क्रम में पता चला कि पंदनिया गांव में 11 हजार का जम्फर कटा हुआ है. पावर हाउस कानों से समय 12:05 बजे रात को शटडाउन लिया व तार जोड़ने के लिए खंभा पर चढ़ा था. इसी क्रम में पंदनियां के कुछ ग्रामीणों ने पोल से उतार कर दोनों के मोबाइल, पर्स, टॉर्च एवं पर्स में रखे छह हजार तीन सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया. हरवे हथियार, लाठी-डंडे से लैस होकर जान से मारने की नीयत से बेरहमी से मारा व बुरी तरह से घायल कर दिया. बिजली मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि इस कुकृत्य कार्य में पंदनियां गांव निवासी 14 नामजद समेत अज्ञात 40-45 आदि शामिल थे. बताया गया कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो दोनों की जान जा सकती थी. इधर, मामले को विद्युत सहायक अभियंता कर्मियों के साथ थाना पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाया व मामले की जांच करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस की सूझबूझ के कारण मामला शांत हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel