देवघर. नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ के पास सोमवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान एक व्यक्ति को लोहे के रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति नंदकिशोर महथा को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में नंदकिशोर ने बताया कि उनके घर के बगल में लगातार अजनबी लोगों का आना-जाना हो रहा था. उन्होंने इसका विरोध किया, तो अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने लोहे के रॉड से उन पर कई बार वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गये. घटना के बाद शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर लिया. वहीं घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है