21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेले में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का किया जायेगा आयोजन

मारवाड़ी महिला मंच ने सावन मेले को लेकर की बैठक

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुपुर शाखा की ओर से रविवार को दो दिवसीय सावन मेला की तैयारी को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महिला मंच अध्यक्ष रीना खेड़िया ने की. बैठक में 23 व 24 जून को आयोजित होने वाली मेला की तैयारी को लेकर चर्चा की. बताया गया कि मेला का उद्घाटन मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष करेंगे. इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति मधुपुर शाखा की सचिव शालिनी गुटगुटिया ने बताया कि सावन मेला में 20 से अधिक स्टॉल लगाया जायेगा. मेला में देवघर, गिरिडीह सहित अन्य जगहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार का स्टॉल लगाया जायेगा. मेला के अंतिम दिन राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. सावन मेला में राखी, साड़ी, कुर्ती, लड्डू गोपाल की पोशाक, बेडशीट, ज्वेलरी के साथ खाने के लिए चाट-चटपटी सहित विभिन्न गेमों का आयोजन होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मारवाड़ी युवा मंच भी इस मेले में अपना सहयोग कर रहा है. मौके पर महिला मंच के सदस्य अनुषा डालमिया, रूपा गुटगुटिया, बबिता गुटगुटिया, बबिता भोपालपुरिया, लीला मोदी, मीता गुटगुटिया, सुलेखा लच्छीरामका, पूजा खंडेलवाल, रंजीता कलबलिया, हेमलता चौटरिया आदि मौजूद थे. ———– मारवाड़ी महिला मंच ने सावन मेले को लेकर की बैठक मारवाड़ी महिला मंच का सावन मेला आज से

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel