मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को रक्तदान शिविर को लेकर मारवाड़ी युवा मंच की बैठक अध्यक्ष ऋषभ भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 25 जून को रक्तदान शिविर आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं, मंच के अध्यक्ष ने कहा कि शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जायेगा. रक्तदान करने के उपरांत सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा. रक्तदान करनेवालों को फल व जूस देने की भी व्यवस्था की जायेगी. रक्तदान का समय सुबह 10 बजे से किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्त डोनेट करें ताकि रक्त के कमी से होने वाली घटनाओं को रोका जा सके. मौके पर सचिव विवेक कलबलिया, कोषाध्यक्ष अंकित कलबलिया, अमित मोदी, अभिषेक जलान, अमित दुधेरिया, विवेक बथवाल, अंकित डालमिया, तुषार डालमिया, यश डालमिया आदि मौजूद थे. ——— रक्तदान शिविर को लेकर मारवाड़ी युवा मंच ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है