22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर एम्स के पांच मंजिला भवन से गिरने वाले एमबीबीएस छात्र की मौत

Deoghar AIIMS: देवघर एम्स के पांच मंजिला हॉस्टल से गिरने वाले एमबीबीएस छात्र ध्रुव कुमार की इलाज के दौरान आज शनिवार को मौत हो गयी. मालूम हो गुरुवार की रात करीब 8 बजे एम्स कैंपस के पांच मंजिला हॉस्टल से ध्रुव गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Deoghar AIIMS | अमरनाथ: देवघर एम्स के पांच मंजिला हॉस्टल से गिरने वाले एमबीबीएस छात्र ध्रुव कुमार की इलाज के दौरान आज शनिवार को मौत हो गयी. ध्रुव पिछले दो दिनों से एम्स के इमरजेंसी ब्लॉक में इलाजरत था. मालूम हो गुरुवार की रात करीब 8 बजे एम्स कैंपस के पांच मंजिला हॉस्टल से ध्रुव गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

छात्र का हुआ था ऑपरेशन

घटना के बाद ध्रुव को देवघर एम्स के ही इमरजेंसी ब्लॉक में भर्ती किया गया था. गिरने के बाद भी ध्रुव होश में था. एम्स के चिकित्सकों की देखरेख में आईसीयू वार्ड में छात्र के पेट में एक आपरेशन भी हुआ था. आपरेशन के बाद से ध्रुव होश में नहीं आया. आज शनिवार की दोपहर 12 बजे ध्रुव की मौत हो गयी.

अस्पताल पहुंचे छात्र के माता-पिता

छात्र ध्रुव कुमार मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार को ही ध्रुव के माता-पिता भी देवघर एम्स पहुंचे थे. इधर छात्र के मौत की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना की पुलिस भी एम्स कैंपस पहुंच गयी है. एम्स के छात्र भी इमरजेंसी के बाहर धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. एम्स प्रबंधन भी इस मामले को लेकर अलर्ट है.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: जानिए मेले में क्या है सस्ता और क्या महंगा, 80 रुपये में भरपेट खाना और पेड़ा 360 रुपये किलो, देखिए पूरी लिस्ट

Dhanbad News: करोड़ों की लागत से बना अंडरपास बना झरना, दीवारों से निकली पानी की धार

खुशखबरी: झारखंड में 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति; ऑडिट के बाद 500 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel