करौं. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को छात्राओं की स्वास्थ्य जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह द्वारा किया गया. डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैकड़ों छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. प्रभारी ने बताया कि छात्राओं का प्रारंभिक जांच की गयी है. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी छात्राओं को खान-पान में विशेष ध्यान देने, पानी अधिक पीने, उल्टी दस्त होने से ओआरएस, जिंक टेबलेट का उपयोग करने, साफ सुथरा रहने आदि की सलाह दी गयी है. इस अवसर पर आवश्यक दवाइयां भी दी गयी है. मौके पर वार्डन चैताली नंदन, मंदाकिनी हेंब्रम, पिंकी हेंब्रम आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है