26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News :नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए अबतक आये मात्र 67 आवेदन, 5150 का दिया लक्ष्य

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया में सत्र 2025-26 के अंतर्गत कक्षा छठी व 11वीं में नामांकन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) विनोद कुमार की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई.

वरीय संवाददाता, देवघर : पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया में सत्र 2025-26 के अंतर्गत कक्षा छठी व 11वीं में नामांकन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) विनोद कुमार की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में नवोदय के प्राचार्य व शिक्षकों के अलावा जिले भर के बीइइओ व बीपीओ शामिल हुए. डीइओ ने बताया कि नवोदय में कक्षा छह में नामांकन प्रवेश परीक्षा के लिए दो जून से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई तक चलेगी. इसके लिए जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से 5150 छात्रों को आवेदन कराने का लक्ष्य तय किया गया है. डीइओ ने कहा कि अब तक सिर्फ 67 ही आवेदन आये हैं, जो चिंताजनक है. सभी बीइइओ व बीपीओ को निर्देश दिया गया है कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से पांच तक) से इच्छुक छात्रों के पांच-पांच आवेदन तथा मीडिल स्कूलों से 10-10 आवेदन जमा करवाने के लिए स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों के साथ-साथ बैठक कर स्कूली बच्चों को प्रेरित करेंगे. उल्लेखनीय है कि विद्यालय के कक्षा छह में 60 से 80 सीटों पर ही छात्रों का दाखिला होना है. 11वीं में दाखिला के लिए 12 को साक्षात्कार वहीं विद्यालय के कक्षा 11वीं में रिक्त पड़ी 20 सीटों के लिए भी आवेदन जमा हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा में 60 फीसदी से अधिक प्राप्त करने वाले इच्छुक छात्र साइंस ( बायोलॉजी या मैथ) के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. ऐसे छात्रों के लिए 12 जुलाई को विद्यालय परिसर में साक्षात्कार होना है. विद्यालय में 75 फीसदी ग्रामीण व 25 फीसदी शहरी को मिलेगा प्रवेश पीएमश्री नवोदय विद्यालय, देवघर की प्राचार्या सुषमा वर्मा ने बताया कि विद्यालय के कक्षा छठी में दाखिला के लिए 75 फीसदी ग्रामीण व 25 फीसदी शहरी क्षेत्र के बच्चों को दाखिला में प्राथमिकता मिलेगी. इसके लिए सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्र आवेदन कर सकते हैं. हाइलाइट्स पीएमश्री नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए डीइओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel