चितरा. चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक राजा चौधरी की उपस्थिति में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कोलियरी कर्मचारी संघ एसपी माइंस शाखा गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से चांदो मंडल को अध्यक्ष, शिव चरण टुडू व धनंजय दास को उपाध्यक्ष बनाया गया. साथ ही सचिव दिनेश कुमार महतो, उपसचिव भुवन दास व सुबोध महतो को बनाया गया. इसके अलावा कोषाध्यक्ष आनंद हेंब्रम, सह कोषाध्यक्ष सुकेन कुमार मंडल व बीरबल दास, संगठन मंत्री सुरेश हेंब्रम, सह संगठन मंत्री शमीम अंसारी, साधु महतो को बनाया गया है. जबकि कार्यकारिणी सदस्य में परमेश्वर मरांडी, समसुल अंसारी, प्रवीण मल्लिक समेत अन्य को रखा गया है. वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष चांदो मंडल समेत ने कमिटी गठन का पत्र कोलियरी महाप्रबंधक को देकर जानकारी दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चितरा कोलियरी में मजदूरों के हित को लेकर आवाज बुलंद करेंगे. साथ ही कोलियरी के विकास व विस्तार में सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है