23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के लिए काम करेगा सहोदया, इस वर्ष आयोजित करेगा राष्ट्रीय कार्यशाला

डीएवी भंडारकोला में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की बैठक हुई, जिसमें जिलेभर के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के 25 प्राचार्य शामिल हुए. बैठक में प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ आगामी सत्र की रूपरेखा भी तैयार की.

वरीय संवाददाता, देवघर . गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में सहोदया के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पहली बैठक आहुत हुई. अध्यक्ष सहित संस्था के अन्य सदस्यों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. स्वागत भाषण देते हुए संस्था के सचिव सह गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि सहोदया का काम केवल प्रतियोगिता कराना नहीं है, बल्कि स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता के मानक को प्राप्त करना, शिक्षकों की व्यावसायिक योग्यता में सुधार के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करना है और कौशल व शैक्षिक अनुसंधान को व्यापक बनाना है. सहोदया के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्कूलों का एक सफल नेटवर्क तैयार करना और पारस्परिक व स्नेहपूर्ण मूल्यों का सृजन करना है. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही आगामी सत्र की रूपरेखा तैयार की गयी. इस क्रम में खेलकूद, पाठयक्रम व अन्य गतिविधियों का भी वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया. इस वर्ष राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित किये जाने पर चर्चा हुई. बैठक में अध्यक्ष व सचिव के अलावा विशिष्ट अतिथि सह जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुधा पांडेय, कोषाध्यक्ष बिट्टू झा, ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर अवंतिका आनंद के अलावा देवघर और मधुपुर के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय के लगभग 25 प्राचार्य मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel