24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर लगेगा विशेष कैंप : डीडीसी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी पीयूष सिन्हा ने वित्तीय समावेशन योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगायें.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी पीयूष सिन्हा ने वित्तीय समावेशन योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगायें. इस कैंप में अब तक बैंक खाता नहीं खुलवाने वालों का जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोलें और इसके लिए गांवों में शिविर आयोजित कर बैंक खाते से वंचित हर व्यक्ति का खाता खुलवाना सुनिश्चित करें, ताकि वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता रहे और जनकल्याणकारी योजनाओं व सरकारी सुविधाओं का लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुंच सके. निष्क्रिय बैंक खाता को पुन: खोलें उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शून्य बैलेंस पर जनधन खाता तो खोलें ही, जिन लोगों का खाता निष्क्रिय हो गया है, उसे पुन: एक्टिव करें. प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का पंजीकरण कैंप में ही करवायें. डीडीसी ने कहा कि एलडीएम यह भी सुनिश्चित करें कि यदि किसी व्यक्ति का जन-धन बैंक खाता किसी कारणवश निष्क्रिय हो गया है तो ऐसे व्यक्तियों की मौके पर ही केवाईसी करवाकर इन खातों को सक्रिय करवाया जाये, ताकि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता रहे. पंचायत स्तर पर करवायें प्रचार-प्रसार डीडीसी ने कहा कि पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं के लिए लगने वाले विशेष कैंप का प्रचार प्रसार जनसंपर्क विभाग करवायें, ताकि अभियान शुरू होने की जानकारी सभी को मिले और लोग इसका लाभ उठायें. ग्राम पंचायतों में प्रखंड व पंचायत स्तर के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित करें, जिसमें बैंकर्स के साथ आपसी सहयोग से सफल कैंप का आयोजन हो सके. बैठक में एलडीएम कार्यालय के अधिकारी, सभी बैंकों के प्रतिनिधि, एपीआरओ, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स डीडीसी ने की वित्तीय समावेशन योजना को लेकर बैठक कैंप में जीरो बैलेंस पर खाता खोलें और निष्क्रिय खातों का केवआइसी करवाकर एक्टिव करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel