मधुपुर. झारखंड बंगाली समिति के सदस्यों ने शहर के संस्थापक व निर्मता राय बहादुर मोतीलाल मित्रा की स्मृति में प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर बुधवार को झारखंड बंगाली समिति के सदस्यों ने नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू को एक ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर बंगाली समिति के प्रदेश अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा व झारखंड बंगाली समिति मधुपुर के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मधुपुर शहर के संस्थापक और निर्मता राय बहादुर मोतीलाल मित्रा की स्मृति में एक प्रतिमा शहर में उनके आवास के सामने लगाया जाये. कहा कि शहर में उनकी प्रतिमा, कोई मार्ग और न ही कोई पार्क बना है. पूर्व में नगर परिषद की ओर से केवल एक शिलालेख आर्य समाज मोड़ के सामने चिपका दिया गया था जो मिट चुका है. जमीन आवंटित कर उनकी मूर्ति लगाकर शहर के प्रतिष्ठाता राय बहादुर मोती लाल मित्रा को समुचित सम्मान मिलना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है