मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय में सेमेस्टर वन में नामांकन फार्म लेने के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जा रहा था. इसको लेकर झामुमो छात्र मोर्चा के सदस्यों ने गुरुवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य से मिलकर छात्र-छात्राओं से नामांकन फार्म में राशि नहीं लिये जाने की मांग की. छात्र मोर्चा के जिला सचिव उमर बंटी ने कहा कि दुमका एसकेएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेमेस्टर वन में नामांकन फार्म लेने में छात्र-छात्राओं से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. उक्त फार्म साइबर कैफे से भी छात्र-छात्रा ले सकते है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शुभम शेखर, दानिश, कलीम, अयान अंसारी, आसिफ शेख, मुजम्मिल खान, निर्मल यादव, सचिन टुडू, शाहनवाज नूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है