22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7. 63 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की रखी आधारशिला

देवीपुर में मंत्री ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

देवीपुर. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह मोड़ में पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल देवघर अंतर्गत बुढ़ैई पीडब्लूडी पथ से बिहार बॉर्डर तक 7. 63 करोड़ रुपये की लागत से लगभग दस किलोमीटर तक राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जायेगा. इसे लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने सड़क का विधिवत शिलान्यास किया. वहीं, मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय किये गये वादे को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से ग्रामीणों की मांग थी की सडक का निर्माण किया जाये. बातचीत के दौरान कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है. अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. हर गांव सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्र मंद हैं. क्षेत्र के विकास के लिए जनता कहे या नहीं कहे विकास करना उनकी जिम्मेवारी है. वहीं, निर्देश देते हुए कहा कि सड़क की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर जेएमएम नेता तेजनारायण बर्मा, जुलेस मरांडी, मिथिलेश यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, तारामूल अंसारी, दिनेश दास, सहूद अंसारी, दिनेश्वर किस्कू, सहदेव प्रसाद यादव, अनूप सिन्हा, विजय यादव, सहायक अभियंता महेश प्रसाद सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज कुमार महतो, कनीय अभियंता संजीव कुमार, दीपराज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel