22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान के प्रति मेरी अटूट निष्ठा : मंत्री

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व में दिये गये बयान को किया स्पष्ट

मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व में दिये गये बयान को लेकर स्थिति स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि वे बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं. कहा कि उनकी प्रेरणा से ही वे अपने सार्वजनिक जीवन में समावेशिता और सामाजिक न्याय के लिए कार्य करते हैं. धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र से ऊपर उठकर उनके द्वारा किए गये कार्य उनकी संवैधानिक निष्ठा की गवाही देते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान उनके लिए सर्वोपरि है. उनका कोई भी कथन या कार्य कभी इसके मूल्यों के खिलाफ नहीं रहा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा की गारंटी है हमारा संविधान. जहां संविधान देश के हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है, वहीं वह सरकारों को ऐसा वातावरण बनाये रखने का निर्देश देता है, जिसमें देश के नागरिक अपनी भाषाई एवं धार्मिक पहचान को अक्षुण्ण रख सकें. देश ने केंद्रीय मंत्रियों को अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति निंदनीय-नफरती शब्दों का प्रयोग करते हुए देखा है. किसी ने अल्पसंख्यकों को खुले आम देश छोड़ने को कहा तो किसी ने मंच से गोली मारने का नारा लगवाया. मंत्री ने कहा कि हर किसी को अपने धर्म से असीमित प्रेम करने का अधिकार है, लेकिन वह प्रेम दूसरे धर्म के प्रति नफरत का रूप नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके पूर्व के बयान को गलत ढंग से भी परोसा गया. वे भरोसा दिलाते है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप करते रहेंगे और सभी समुदायों के लिए न्याय, समानता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel