प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीड थाना क्षेत्र के बंका मोड़ के पास शुक्रवार सुबह बाइक सवार चार असामाजिक तत्वों ने एक युवक से दो हजार रुपये और मोबाइल छीन लिये. शोर मचाने पर भाग रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार, घटना बंका गांव मोड़ के पास उस समय हुई जब बोढ़निया गांव निवासी सनेश कुमार यादव अपनी मां कौशल्या देवी के साथ खोरीपानन सीएचपी में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की निकासी कर बाजार से सामान खरीदने के बाद घर लौट रहा थे. इस दौरान अपाचे बाइक पर सवार चार युवक पीछे से आये और सनेश को रोक कर उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद युवक के पॉकेट से जबरन दो हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिये. जब सनेश ने इसका विरोध किया, तो असामाजिक तत्वों ने जान मारने की धमकी दी. हिम्मत दिखाते हुए सनेश ने किसी तरह मोबाइल वापस ले लिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, जिसे देख आरोपित बाइक से भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही खोरीपानन चौक पर मौजूद ग्रामीण सतर्क हो गये और चारों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद तत्काल थाना को सूचना दी गयी. सूचना पाकर जसीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपितों को बाइक सहित हिरासत में लेकर थाना ले गयी. पुलिस द्वारा चारों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, पीड़ित द्वारा थाने में लिखित शिकायत भी दी गयी है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है