सारठ. प्रखंड के 227 सेविकाओं के बीच शनिवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने मोबाइल का वितरण किया. वहीं, विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में सभी विभागों का कार्य ऑनलाइन होता है. बच्चों की उपस्थिति को लेकर पोषण ट्रैकर किया जाना है. साथ ही सेविकाओं को भी बच्चों के स्वास्थ्य समेत अन्य जानकारियां ऑनलाइन भेजना पड़ता है. कार्य में सुविधा को लेकर सरकार की ओर से सभी सेविकाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे वे आसानी से अपनी रिपोर्ट भेज सके. इस दौरान विधायक ने कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को दी जाने वाली ट्राइसाइकिल का भी वितरण किया. मौके पर प्रमुख गौतम रवानी, बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सीओ श्रीकृष्ण चंद्र सिंह मुंडा, सीडीपीओ नीतू कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी, सीता रानी, मीरू मुर्मू समेत सभी सेविका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है