प्रतिनिधि, पालोजोरी. पालोजोरी के श्रीमति अनारकली प्लस टू हाइ स्कूल में गुरुवार को सारठ विधायक सह पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने बाउंड्री वॉल व तोरण द्वार निर्माण कार्य का शिलान्यास सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया. एसपी माइंस चितरा इसीएल के सीएसआर मद से यहां 39 लाख की लागत से बाउंड्री वॉल व तोरण द्वार का निर्माण होना है. मौके पर ईसीएल चितरा के जीएम एके आनंद, विद्यालय के शिक्षक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पालोजोरी हाइ स्कूल को झारखंड सरकार ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंश के रूप में चयन किया है. इस तरह के चयनित सभी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाना है. जहां शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है. इसी कड़़ी में स्कूल के जर्जर बाउंड्री वॉल व तोरण द्वार कोे बनवाया जा रहा है. इसके बन जाने से बच्चों को सुरक्षित माहौल व वातावरण में पठन पाठन का बेहतर अवसर मिलेगा. वहीं जीएम ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को कोई विकल्प नहीं है. कहा कि निर्माण से स्कूल की आधारभूत संरचना मजबूत होगी. मौके पर बीइइओ अमिताभ झा, बीपीओ नारायण मंडल, मुखिया अंशुक साधु, प्रभारी प्रधानाध्यापक सनोज मंडल, शिक्षक विद्याकांत शुक्ला, अविनाश चन्द्र झा, विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, अब्दुल रहीम, नोशाद आलम, सोयेब अंसारी, परेश चंद्र राय, मुबारक अंसारी, राकेश मंडल, विवेक यादव, बीरू कापरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.हाइलाइट्स
॰इसीएल के सीएसआर मद से 39 लाख की लागत से होगा निर्माण कार्य ॰चहारदीवारी बन जाने से स्कूल में बाहरी लोगों का अनावश्यक प्रवेश होगा बंदडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है