22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में मछली चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर दी हत्या

जमीन विवाद में मछली चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी

मॉब लिंचिंग : देवघर में मछली चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर दी हत्या

वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र स्थित सातर गांव के सातर गांव में लोगों ने एक व्यक्ति की इसलिए जान ले ली, क्योंकि वह गांव के तालाब से मछली पकड़ रहा था. लोगों ने संजय कापरी (30 वर्ष) पर मछली चोरी का आरोप लगाते हुए गांव में तालाब के समीप ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद पत्नी चंपा देवी व उसके ससुरालवालों को सूचना मिलते ही वे लोग भागते हुए घटनास्थल पहुंचे. इस बीच गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने पुलिस को 100 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर कुंडा थाना के दो पुलिस पदाधिकारी सदल-बल सातर गांव पहुंचे. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के साथ सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. इधर, पुलिस ने मृतक की पत्नी से घटना को लेकर पूछताछ की. मृतक की पत्नी चंपा देवी, पिता सुखदेव कापरी (सातर गांव निवासी) ने कुछ परिजन समेत गांव के ही 25 लोगों पर थाना में हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. इनमें सौतेले भाई, भौजाई के साथ साथ गांव के लोगों को आरोपी बनाया गया है. चंपा देवी ने बताया कि सौतेला भाई के साथ जमीन विवाद चला आ रहा था. कुछ ही दिनों पहले आपस में दोनों के बीच समझौता हो गया था. लेकिन सौतेले भाई व उसके साथियों ने साजिश के तहत पति को रात में घर से बुलवा की हत्या करवा दी.

पत्नी का आरोप : मन्नू राउत ने मछली मारने की बात कह उसके पति को लेकर गया था

चंपा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति मूल रूप से करौं के रहनेवाले थे. शादी के बाद मायका सातर में अपने पति, चार बच्चे के साथ रह रही थी. उसका पति संजय कापरी मछली मारने के साथ-साथ गाड़ी चलाने का भी काम करता था. पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में संजय घायल हो गये थे. इस दौरान वे किसी के कहने पर मछली मारने का काम करते थे. मंगलवार की रात भी तकरीबन 12:00 बजे से 12.30 बजे गांव के ही मन्नू राउत ने मछली मारने की बात कहकर अपने साथ लेकर चले गये थे. इस बीच पुरानी साजिश के तहत अहले सुबह हो-हल्ला मचाते हुए मछली चोरी करने का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने उनके पति को पकड़ कर बांध के बगल स्थित एक पेड़ में बांध दिया. लाठी-डंडे व लोहे की रड से मारपीट शुरू कर दी. इसी क्रम में उसके पति से उससे मछली चोरी करने की बात स्वीकार करवा ली, जिसका वीडियो भी बना लिया है. सुबह जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ वहां पहुंचे तो मूर्छित अवस्था में पति को पानी पिलाया. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. तब तक पुलिस को किसी ने घटना की जानकारी नहीं दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पेड़ से बंधा हुआ शव को अपने कब्जे में किया.

मुआवजा की रकम भी हो सकती है बड़ी वजह

मृतक की पत्नी चंपा देवी ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पिता की कुछ जमीन रिंग रोड में गयी है. शायद उसके एवज में जल्द ही मुआवजे की बड़ी रकम मिल सकती है. कुछ दिनों पहले जमीन के असली कागजात को लेकर उसके परिजनों के साथ कुछ विवाद भी हुआ था, जिसके लिए सौतेले भाई ने पति को धमकी भी दी थी. हालांकि इस मामले में संजय या परिवार की ओर से पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी थी.

हाइलाइट्स

मृतक की पत्नी ने जमीन विवाद में 25 लोगों पर लगाया हत्या का आरोपकुंडा थाना क्षेत्र के सातर गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel