देवघर. नगर थानांतर्गत पानी टंकी पालिका बाजार के पास खड़ी यूपी के श्रद्धालुओं के बस से अज्ञात चोरों ने उसके चालक का मोबाइल व नकद करीब 35 हजार रुपये सहित अन्य कागजातों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सुबह उठने पर बस चालक को हुई. इसके बाद चालक राम मगन घटना की शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर पूजा कराने बाबाधाम आया है. यहां पानी टंकी पालिका बाजार के पास बस पार्किंग कर सोमवार रात में सोया हुआ था. रात में चोर शीशा खिसकाकर चालक का गेट खोल लिया और अंदर प्रवेश कर एक मोबाइल सहित 35 हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि चोरी कर फरार हो गये. नगर थाने की पुलिस से बस चालक राम मगन ने आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने व चोरी हुए सामान बरामद करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है