करौं. प्रखंड के रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीपीओ संदीप कुमार मोदी ने किया. गोष्ठी में छात्र उपस्थित, छात्रवृत्ति, पोशाक वितरण, मध्याह्न भोजन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, ई-कल्याण पोर्टल पर छात्राओं का उपस्थित दर्ज करने सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर बारी-बारी से विचार विमर्श किया गया. वहीं, बीपीओ ने कहा कि सभी विद्यालय 24 घंटे में छात्रवृत्ति का सूची प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करें. इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि सभी प्रकार के मांगे गए रिपोर्ट को समय पर जमा करने का निर्देश दिया. सभी शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय पहुंचकर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करें. छात्र-छात्राओं को किस प्रकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिले इसका ख्याल सभी शिक्षक जरूर से रखें. मौके पर एम आईएस को-ऑर्डिनेटर इरशाद आलम, संकुल साधन सेवी में राकेश कुमार राय, आनंद प्रकाश सिंह, उदय कुमार राय, दयानंद सिंह, किशोर कुमार यादव, पुष्पा देवी, बहमनी टुडू, सरिता दास, दिनेश चौधरी, उदय कुमार चौधरी, मिथिलेश चौधरी, जर्मन टूरी, अरुणा इंद्राणी, कृष्ण प्रकाश, मनोज कुमार सहित 134 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गुरुगोष्ठी में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है