चितरा. वर्षा के साथ ही चितरा कोलियरी के गांवों व कॉलोनियों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से वेक्टर जनित रोग मलेरिया व डेंगू जैसे घातक बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है. इस संबंध में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष भूदेव चंद्र महतो, सचिव नवल राय, उपसचिव रघुनंदन सिंह, उपाध्यक्ष सदानंद पोद्दार, युगल यादव समेत अन्य ने मांग करते हुए कहा कि कोलियरी गांवों व कॉलोनियों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. कॉलोनियों में गंदगी की वजह से मच्छर का प्रकोप बढ़ा है. वहीं, लोगों ने कोलियरी प्रबंधन से जल्द मच्छर नाशक दवा छिड़काव कराने की मांग की है. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन को मच्छर नाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए, जिससे लोगों का मच्छरों से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है