मधुपुर. शहर के थाना मोड़ स्थित श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को महिलाओं ने विपत्ति को हरण करनेवाली माता विपदतारिणी व्रत कथा व पूजन अर्चन व श्रद्धापूर्वक की गयी. इस अवसर पर पुजारी ब्रह्मानंद चटर्जी ने माता विपदतारिणी की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. विभिन्न समुदाय के महिलाएं उपस्थित हो तेरह प्रकार के फूल, फल, मिष्ठान अर्पित कर अपने-अपने परिवारों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना करते हुए आने वाले संकटों से रक्षा के लिए माता विपदतारिणी की कथा का श्रवण सामूहिक रूप से किया. व्रती महिलाओं को बारी-बारी से पुरोहित ने पूजा कराते हुए रक्षा सूत्र बांधा व सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे के मांग पर सिंदूर लगाकर सुख समृद्धि की कामना की. हाइलाइर्ट्स: महिलाओं ने संकटों से रक्षा के लिए सामूहिक रूप से माता विपदतारिणी की कथा का किया श्रवण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है