मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी का 31 वां स्थापना दिवस मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने कहा कि वर्ष 1994 में आज के दिन ही मात्र चार बच्चों को लेकर मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत हुई था. मेरा सपना मधुपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान की स्थापना कर बच्चों का भविष्य निर्माण करना रहा है. समय के साथ लोगों का स्नेह, सहयोग और साथ मिलता गया और करवां बढ़ता रहा. विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों की अथक परिश्रम से सफलता का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. यहां के बच्चे राज्य और जिला स्तर पर टॉपर घोषित हो रहे है. शिक्षक के क्षेत्र में अब हमारी चुनौती और बढ़ी है. इस संस्थान के कई बच्चे वर्तमान समय में देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत है. वहीं, निदेशक ने केक काटा व बच्चों के बीच गिफ्ट का वितरण किया. मौके पर श्याम सुंदर कलबलिया, ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, प्रशासनिक निदेशक प्रतुल्य गर्ग, सांस्कृतिक निदेशक दृष्टि गर्ग समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है