23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : नगर गंवाली पूजा आज, बाबा मंदिर परिसर से निकली भव्य शोभा यात्रा

पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार को नगर गंवाली पूजा का आयोजन किया जायेगा. ढोल नगाड़े के साथ भक्तों ने हाथों में धर्म ध्वज लेकर बाबा मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली.

संवाददाता, देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में बाबा मंदिर परिसर में मंगलवार को नगर गंवाली पूजा का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर शाम से देर रात तक नगर में रहने वाले लोग बाबा मंदिर पहुंचकर मां काली मंदिर के सामने प्रज्वलित खप्पर में धूमना चढ़ाकर मां से मंगलकामना करेंगे. इस पूजा से पहले सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज व महामंत्री निर्मल झा के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ भक्तों ने हाथों में धर्म ध्वज लेकर बाबा मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान बाबा मंदिर सहित मंदिर परिसर स्थित सभी देवी-देवताओं को पूजा के लिए निमंत्रण दिया गया. सभा की ओर से बालकृष्ण महाराज व लंबोदर परिहस्त ने सभी मंदिरों में दीप जलाकर देवी-देवताओं का आह्वान किया. इसके साथ मां शीतला मंदिर में शोभायात्रा के साथ मां को निमंत्रण दिया गया. सभा की ओर से मां काली मंदिर में पूजारी शशिकांत मिश्र व आचार्य संजय महाराज मां की तांत्रिक विधि से पूजा करेंगे. मां काली मंदिर के सामने पंडित टोको महाराज मां का आह्वान करते हुए तांत्रिक विधि से हवन करेंगे. इस अवसर पर सभा की ओर से मंदिर परिसर स्थित सुविधा केंद्र पाठक धर्मशाला में नगर कुंवारी-बटूक भोजन का आयोजन किया जायेगा. शोभा यात्रा में मुख्य रूप से सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, चंद्रशेखर खवाड़े, त्रिलोकी पांडे, मंत्री अरुणानंद झा, सौरभ झा, रवि बलियासे, सूरज ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel