वरीय संवाददाता, देवघर : जमशेदपुर में आयोजित 15वीं स्टेट सब जूनियर और जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में देवघर की नायरा वाजपेई ने सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रौशन किया है. नायरा ने 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में पदक जीता तथा एक मिनट 04 सेकेंड का समय निकाला. वहीं देवघर के तैराक अनुराग कुमार पदक से सेकंड के तीसरे हिस्से से दूर रह गये. इसके अलावा गत वर्ष की गोल्ड मेडलिस्ट सौम्या भारद्वाज तबीयत खराब होने के बाद भी लेन में उतरी और कुछ सेकेंड के अंतर से पीछे रह गयी. देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा कि देवघर लौट कर आने पर सिल्वर मेडलिस्ट नायरा सम्मानित की जायेगी. संसाधनों की कमी व उच्च प्रशिक्षण की कमी होते हुए भी उसने यह पदक जीता. ये देवघर के लिए गौरव की बात है. उसकी जीत पर डीएसए के सचिव आशीष झा, संघ की सचिव गोपा पाठक, कोषाध्यक्ष चन्दना झा, प्रशिक्षक सुधाकर चौधरी, प्रवीर राय, कृष्ण कुमार, रोहित रंजन, विकास वाजपेयी, मधुरंजन मालवीय, महेश लाट, नवीन शर्मा, संजय मालवीय, लाल मोहन, सोनू, आजाद पाठक आदि ने खुशी जतायी है. हाइलाइट्स जमशेदपुर में चल रही है 15वीं स्टेट सब जूनियर और जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है