22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : देवघर के 46वें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने लिया प्रभार

आइएएस नमन प्रियेश लकड़ा ने देवघर के 46वें डीसी के रूप में प्रभार लिया. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बतायी.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : मंगलवार को आइएएस नमन प्रियेश लकड़ा ने देवघर के 46वें डीसी के रूप में प्रभार लिया. नये डीसी श्री लकड़ा ने देवघर के निवर्तमान डीसी विशाल सागर से प्रभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से कहा कि राजकीय श्रावणी मेला, 2025 का बेहतर प्रबंधन व सफल संचालन हमारी और राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि देवघर जिले की अंतराष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी. साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम करेंगे. नये डीसी ने कहा : हमारा प्रयास रहेगा कि आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों का समन्वय बेहतर हो ताकि एक बेहतर प्रशासनिक माहौल बन सके. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे. सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है, उसे धरातल पर उतारने की दिशा में मिलकर काम करेंगे. जल्द ही नये समाहरणालय भवन में शिफ्ट होंगे सभी विभाग नये डीसी श्री लकड़ा से पूछे जाने पर कि नये समाहरणालय भवन में कब शिफ्टिंग होगी, उन्होंने कहा कि अभी उक्त भवन में काम चल रहा है, सारी चीजें और सुविधाएं वहां अप-टू-डेट हो जायेगी तो यथाशीघ्र समाहरणालय नयी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जायेगा. प्रभार देने के बाद निवर्तमान डीसी विशाल सागर ने कहा कि दो सालों के कार्यकाल में बहुत सारी यादें हैं. देवघर जिले के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. इसके लिए देवघर जिले के एक-एक लोगों का आभार और धन्यवाद. हाइलाइट्स श्रावणी मेला का सफल आयोजन प्राथमिकता, कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे : लकड़ा दो सालों तक देवघरवासियों का पूरा सहयोग मिला, सबको धन्यवाद : विशाल सागर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel