23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : आरडी बाजला महिला कॉलेज में 22 से सेमिनार, 150 शोधार्थी शोध-पत्र करेंगे प्रस्तुत

देवघर के रमा देवी कॉलेज में दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार 22 से आयोजित होगा, जिसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व उतर प्रदेश से शिक्षाविद् और शोधार्थी शामिल होंगे.

वरीय संवाददाता, देवघर. रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर में 22 और 23 मई 2025 को बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. इसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश से रिसोर्स पर्सन प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेंगे और महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करेंगे. सेमिनार का मुख्य विषय झारखंड की सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विविधता में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं की भूमिका रखी गयी है. सेमिनार का आयोजन राज्य सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग रांची द्वारा प्रायोजित किया गया है.

सेमिनार से लगभग 150 शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए पंजीकृत हैं. इस बहु विषयक राष्ट्रीय सेमिनार की मुख्य संरक्षक एसकेएमयू, दुमका की कुलपति प्रो(डॉ.) कुनुल कंदीर, संरक्षक एसकेएमयू, दुमका के प्रति-कुलपति प्रो.(डॉ.) बिमल प्रसाद सिंह, सह संरक्षक सह आरडीबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी हैं. सेमिनार के संयोजक करुणा पंजियारा के अलावा सीमा सिंह, डॉ किसलय सिन्हा, ममता कुजूर आदि अलग-अलग जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे हैं.

सम्मानित अतिथि के रूप में सेमिनार में निभायेंगे भागीदारी

सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) विभाष चंद्र झा, पूर्व कुलपति टीएमबीयू पूर्व निदेशक एनएटीएमओ, डीएसटी, भारत सरकार, मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.(डॉ.) श्वेता प्रसाद प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, बीएचयू.सचिव, इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसायटी, विशेष वक्ता के तौर पर प्रो.(डॉ.) काकोली धारा मंडल निदेशक, महिला अध्ययन केंद्र, कल्याणी विश्वविद्यालय रिसोर्स पर्सन के रुप में प्रो.डॉ.) राजीव कुमार (दर्शनशास्त्र विभाग, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर) व वं डॉ.सौमेन डे सहायक प्रोफेसर (एस-थ्री), रसायन विज्ञान विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड अदि मुख्य रूप से भाग लेंगे और महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करेंगे. सेमिनार को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से गठित सभी शिक्षकों की विभिन्न समितियों सेमिनार की तैयारियां में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel