वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थानांतर्गत एयरपोर्ट के आगे खिजुरिया मोड़ के समीप मृत्युंजय सिंह को गोली मारकर घायल करने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना में गांव के राजेश रंजन को पिस्टल की बट से हमला कर सिर फाेड़ दिया गया था. पीड़ित राजेश को कुंडा थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना बुलाकर पूछताछ की और मामले की विस्तृत जानकारी ली. जानकारी हो कि घटना को लेकर राजेश ने कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोलीकांड में घायल मृत्युंजय का पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके शरीर में फंसी गोली उक्त अस्पताल के डॉक्टर ने सर्जरी कर निकाला है. आज भी उसे खून की जरूरत बतायी गयी. चार अप्रैल की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर कुंडा थाने में दर्ज मामले में राजेश का आरोप है कि उसका मोबाइल लूटकर दोनों बदमाश फरार हो गये. वहीं भागने के दौरान बदमाशों की बाइक की चाबी घटनास्थल पर ही छूट गया था. बावजूद दोनों बदमाश बिना चाबी के ही बाइक स्टार्ट कर भाग निकलने में सफल रहे. घटना के बाद दोनों घायल भागते हुए गांव पहुंचे और लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद अन्य ग्रामीणों के साथ दोनों घायल पुनः घटनास्थल पर आये, तब तक दोनों बदमाश भाग चुके थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कुंडा थाने को दी था. सूचना मिलते ही कुंडा थाने के एसआइ योगेन्द्र सिंह पुलिस बलों के साथ तुरंत घटनास्थल पर आये और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मारपीट करते हुए जान मारने की नीयत से मृत्युंजय को गोली मारी गयी है. वहीं पिस्टल की बट से मारकर राजेश का सिर फाड़ दिया और उसका मोबाइल छिनतई कर वे लोग फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है