मधुपुर . थाना क्षेत्र के चांदमारी मुहल्ले में दिनदहाड़े एक घर में हजारों के नकदी व जेवर चोरी की घटना सामने आयी है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री सद्दाम उर्फ छोटे के घर में सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घुसकर कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित सद्दाम ने बताया कि उसकी पत्नी मायके गयी हुई थी और वह अकेला घर पर था. सुबह साढ़े नौ बजे वह कुछ काम से बाहर गया. लेकिन जब दस बजे वापस लौटा तो देखा कि घर की आलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और लगभग तीन हजार रुपये नकद चोरी कर ली. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की .पीड़ित ने घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि घटना के बाद मोहल्ले वासियों में असुरक्षा का माहौल है. लोगों का कहना है कि बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है