संवाददाता, देवघर : महाशिवरात्रि में रूटलाइन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अगुवाई में प्रशासनिक व तकनीकी टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान केकेएन स्टेडियम से फव्वारा चौक, रामजानकी मंदिर पथ, बाजला चौक, बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, पराठा गली, शिक्षा सभा चौक, बाबा मंदिर पूरब दरवाजा तक का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने टावर चौक के समीप दो दुकानदारों तथा शीतला मंदिर के समीप के एक दुकानदार को 48 घंटे के अंदर जर्जर मकान व भवन को खाली करने का निर्देश दिया. टीम में शामिल सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि पब्लिक सेफ्टी काे देखते हुए जर्जर दुकानों को चिह्नित किया जा रहा है. नोटिस भी दी जा रही है. महाशिवरात्रि में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं, इसलिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि बैद्यनाथ लेन में भी कई मकान जर्जर हैं. सभी जर्जर मकान मालिकों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है. टीम में नगर आयुक्त के अलावा सहायक नगर आयुक्त रंजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक सतीश दास, प्रकाश कुमार, एइ पारस कुमार आदि शामिल थे. हाइलाइट्स – नगर आयुक्त की अगुवाई में टीम ने शिव बारात रूटलाइन का किया निरीक्षण – टावर चौक के समीप दो दुकानें व शीतला मंदिर के समीप की एक दुकान पायी गयी जर्जर – बैद्यनाथ लेन में भी कई मकान मिले जर्जर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है