22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब खराब मौसम में भी विमानों की होगी लैंडिंग, Deoghar Airpot पहुंचा इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम

देवघर एयरपोर्ट में अब खराब मौसम में भी विमानों की लैंडिंग होगी. इसको लेकर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम देवघर पहुंच गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस सिस्टम के सेटअप लगाने में जुट गयी है. इस सिस्टम में खराब मौसम में भी विमानों के लैंडिंग करने में सहूलियत होगी.

Jharkhand News: विजिबिलिटी कम होने से देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) में फ्लाइट के लैंड नहीं हो पाने की समस्या से निजात दिलाने पर काम शुरू हो चुका है. जहां रन-वे के पूर्वी क्षेत्र में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (Instrument Landing System) का सिविल वर्क चल रहा है. इससे खराब मौसम में भी विमानों के लैंडिंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. देवघर एयरपोर्ट में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम नहीं होने से खराब मौसम के कारण अधिकतर विमानों को डायवर्ट कर दिया जाता है.

देवघर एयरपोर्ट आये कई इक्विपमेंट

पहले फेज में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम के कई आवश्यक इक्विपमेंट देवघर एयरपोर्ट आ चुके हैं. अधिकतर इक्विपमेंट बेंगलुरु और दिल्ली से मंगवाये गये हैं. कोलकाता एवं बेंगलुरु समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कई तकनीक विशेषज्ञों की टीम इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का सेटअप लगाने की तैयारी में जुटी है. इसमें सीधे तौर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की मॉनिटरिंग हो रही है. प्रतिनिधित वर्क प्रोग्रेस की रिपोर्ट मंत्रालय भेजी जा रही है.

सिविल वर्क पूरा होते ही लगेगा सिस्टम

सिविल वर्क पूरा होते ही अगले 20 से 25 दिनों में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का सेटअप लगाने का काम चालू किया जा सकता है. बताया जाता है कि इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को इंस्टॉल और फिटिंग करने में एक माह का समय लग जाएगा.

Also Read: Tata Steel के जमशेदपुर प्लांट से दो पहिया वाहनों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए बनेगा अलग रास्ता

क्या है इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम

एक यह सटीक रेडियो नेविगेशन सिस्टम है, जो विमान को कम विजिबिलिटी यया खराब मौसम में रनवे तक पहुंचने के लिए कम दूरी के मार्गदर्शन की अनुमति देता है. यह एक विमान को रवने के 11/2 मील (800 मीटर) के भीतर जमीन पर 200 फीट (61 मीटर) तक पहुंचने की अनुमति देता है. पायलट की रेटिंग के अनुसार, काफी कम विजिबिलिटी में भी फ्लाइट को लैंडिंग कराया जा सकता है. यह सिस्टम लगने के बाद देवघर एयरपोर्ट में मौसम में खराबी रहने की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel