22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : अब 14 जून तक होगी राशन कार्ड की केवाइसी

राज्य सरकार ने राशन कार्ड से आधार सीडिंग और केवाइसी की अनिवार्यता को देखते हुए इसकी समय-सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब लाभुक 15 जून तक यह प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे.

संवाददाता, देवघर : राज्य सरकार ने राशन कार्ड से आधार सीडिंग और केवाइसी की अनिवार्यता को देखते हुए इसकी समय-सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब लाभुक 15 जून तक यह प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि इस कार्य में तेजी लाएं और शत-प्रतिशत केवाइसी सुनिश्चित करें. प्रशासन को कहा गया है कि इस संबंध में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाये. साथ ही डीलरों को प्रतिदिन टारगेट भी दिया जाये. यदि आवश्यक हो तो डीलर लाभुकों के घर जाकर केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करें. विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी लाभुक इससे वंचित नहीं रहे. वहीं अपात्र लाभुकों को सूची से हटाने की कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में लगभग 50 लाख लाभुक ऐसे हैं, जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है, या वे शादी के बाद दूसरे राज्य चले गये हैं. कुछ लाभुक अब आर्थिक रूप से संपन्न हो चुके हैं, फिर भी वे राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं. सबसे अधिक मामले मृत व्यक्तियों एवं विवाह के बाद ससुराल गयी महिलाओं के हैं, जिनका नाम अब भी राशन कार्ड में दर्ज है. सरकार की मंशा है कि केवल वास्तविक और पात्र लाभुकों को ही राशन का लाभ मिले. इसलिए सभी कार्डधारियों को यह सुनिश्चित करना है कि कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की आधार सीडिंग और केवाइसी की प्रक्रिया पूरी हो, जो लाभुक निर्धारित समय-सीमा तक केवाईसी नहीं करायेंगे, उनके नाम पर राशन का आवंटन बंद कर दिया जायेगा और नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel