संवाददाता, देवघर : झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर पैदल आने वाले कांवरियों को करंट का खतरा नहीं होगा. राज्य सरकार के निर्देश पर नौ किलोमीटर कांवरिया पथ पर खुले बिजली के तार को हमेशा के लिए हटाकर कवर युक्त बिजली तार लगा दिया गया है. श्रावणी मेला से पहले पुराने खुले बिजली तार को हटाकर केबुल वाला तार लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. बिजली कनेक्शन में सर्विस तार को रोड क्रॉस भी नहीं करना पड़ेगा. कांवरिया पथ पर दोनों किनारे में कवर बिजली तार लगाये गये हैं. श्रावणी मेले के दौरान कई अस्थायी दुकानों द्वारा बगैर कनेक्शन के भी टोका लगाकर बिजली चोरी की जाती थी, अब केबुल तार लगने से बिजली चोरी व टोका लगाने की संभावना खत्म हाे गयी है. सीधे बिजली पोल में लगे बॉक्स से कनेक्शन लेना पड़ेगा. कांवरिया पथ में खुली बिजली की तार रहने से कई बार कांवरियों को करंट लगने की घटना हो चुकी है. साथ ही पैदल आने वाले कांवरियों पर खुले बिजली की तार गिरने का खतरा बना रहता था. कवर लगने से हर वर्ष कांवरिया पथ में मेंटेनेंस की समस्या भी कम हो गयी है. कांवरिया पथ में यह तार लगने से अब कांवरिया पथ सहित देवघर शहर में पूरे कांवरिया रूट में खुले बिजली की तार की समस्या समाप्त हो गयी है. पूरे कांवरिया मार्ग में कवर बिजली का तार पहले ही लग चुका है. कांवरिये सुरक्षित तरीके से बाबा मंदिर तक जलार्पण करेंगे.
कांवरियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जेबीवीएनएल ने कांवरिया पथ में बगैर कवर वाले पुराने तार को हटाकर केबुल लगा दिया गया है. अब कांवरिया पथ में पैदल चलने वाले कांवरिये सुरक्षित तरीके से बाबाधाम आयेंगे. श्रावणी मेला पहले कवर तार लगाने का काम पूरा किया गया है. कवर तार रहने से बिजली चोरी की संभावना भी खत्म हो गयी.– केपीएन सिंह, अधीक्षण अभियंता, जेबीवीएनएल, देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है