संवाददाता, देवघर : एएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व पांच के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर इंचार्ज डॉ टीपी सिंह ने कहा कि एनएसएस युवाओं के सर्वांगीण विकास में एक प्रभावशाली मंच प्रदान करता है. इस तरह के शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पूरे जोश व उत्सुकता के साथ अपनी सहभागिता देनी चाहिए. डॉ अरविंद झा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ज्ञान विज्ञान को जनसामान्य से जोड़ने की कड़ी का काम करते हैं. डॉ किरण पाठक ने सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय विशेष शिविर की सफलता की शुभकामनाएं दी. डॉ भारती प्रसाद ने बताया कि इकाई एक व पांच के अंतर्गत रूप सागर एवं चांदपुर गांव को गोद लिया गया है. स्वयंसेवक गांवों में जाकर उन्हें विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करेंगे और विशेष कर ग्रामीण युवाओं को मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे. डॉ पुष्पलता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ कुमारी पामेला, संगीता हेंब्रम, डॉ अस्मिता हेंब्रम, डॉ पूनम दयाल, आशा बेसरा, सोनू कुमार मेहता, प्रधान सहायक धीरेंद्र कुमार राय, वीणा, अंजलि, प्रिया, साक्षी, सुमति, पुष्पा, तृप्ति, अर्पण, खुशी, शैला आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स एएस कॉलेज में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है