22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : नये समाहरणालय भवन के समीप 15 एकड़ भूमि पर बनेगा डीसी, एसपी व डीडीसी का आवास

नया समाहरणालय भवन के समीप 15 एकड़ भूमि पर डीसी, एसपी, डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों का आवास बनेगा, जिसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है.

संवाददाता, देवघर . तपोवन रोड के समीप बरमोरिया में देवघर का नया समाहरणालय भवन सहित गार्डेन बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. अप्रैल में समाहरणालय भवन का उद्घाटन होने की संभावना है. समाहरणालय भवन में फर्नीचर फिटिंग अंतिम चरण पर है. अब नया समाहरणालय भवन के समीप 15 एकड़ भूमि के एरिया में डीसी, एसपी, डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों का आवास बनेगा. आवास के लिए जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है. समाहरणालय भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन पर आवास निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. बरमरिया मौजा में कुल 39 एकड़ जमीन समाहरणालय भवन व आवास के लिए हस्तांतरित किया गया है. इसमें 15 एकड़ भूमि के एरिया में भवन बनकर तैयार हुआ है, शेष 15 एकड़ एरिया में आवास का निर्माण होगा. शेष नौ एकड़ भूमि के एरिया को खेल मैदान व अन्य कार्यक्रमों के लिए सुरक्षित रखने की तैयारी है. डीसी, एसपी व डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास का डीपीआर भवन निर्माण विभाग से बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, डीपीआर की स्वीकृति होने के बाद टेंडर कर निर्माण कार्य चालू किया जायेगा. नये समाहरणालय के इस कंम्बाइंड बिल्डिंग में डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीपीओ, कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पंचायतीराज विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, खनन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व विभाग, डीआरडीए, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, निर्वाचन कार्यालय, विधि विभाग के कार्यालय शिफ्ट किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel