26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : राष्ट्रपति के समक्ष होगा देवघर एम्स की विकास यात्रा का प्रेजेंटेशन

31 जुलाई को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत की तैयारी जोरों पर है. राष्ट्रपति देवघर एम्स में 1:20 घंटे रुकेंगी. दोपहर 12 बजे से 1:20 बजे तक दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम होगा.

अमरनाथ पोद्दार, देवघर : 31 जुलाई को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत की तैयारी जोरों पर है. राष्ट्रपति देवघर एम्स में 1:20 घंटे रुकेंगी. दोपहर 12 बजे से 1:20 बजे तक दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम होगा. इस दौरान देवघर प्रबंधन द्वारा राष्ट्रपति के समक्ष पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीपी) प्रस्तुत किया जायेगा. इस प्रेजेंटेशन के माध्यम से देवघर एम्स के रोडमैप से लेकर एम्स के डेवलपमेंट तक की रिपोर्ट, वीडियो, ग्राफिक्स व एनिमेशन की प्रस्तुति की जायेगी. एम्स प्रबंधन सहित टेक्निकल टीम ने कड़ी मेहनत कर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया है. इस प्रजेंटेशन में एम्स के पहले बैच के छात्रों की पीटीआइ कैंपस में शुरुआती पढ़ाई से लेकर देवीपुर में एम्स में ओपीडी सेवा सहित अस्पताल, एकेडमिक, इमरजेंसी व अन्य जांच की सुविधा की पूरी टेक्स्ट व वीडियो रहेगा. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने राष्ट्रपति के स्वागत से लेकर दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियों के लिए गठित कुल आठ कमेटियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. दीक्षांत समारोह का स्थल ऑडिटोरियम का डेकोरेशन, सीटिंग अरेजमेंट, स्टेज मैनेजमेंट व रिफ्रेशमेंट का टेंडर कर दिया गया है. रांची व पटना की कंपनियां इस व्यवस्था को पूरा करेगी. ऑडिटोरियम में एक हजार अतिथियों के बैठने की सुविधा है. इसमें करीब 700 एम्स के छात्र व डॉक्टर हैं. शेष अन्य बाहर के अतिथि होंगे. एम्स प्रबंधन द्वारा तैयार कमेटियों द्वारा छात्रों के नामों की सूची, अतिथियों के नाम सहित की सूची तैयार कर ली गयी है. रविवार को एम्स के निदेशक के स्तर अतिथियों को आमंत्रण शुरू किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में कुल 48 एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. दीक्षांत समारोह में कुल तीन मेडल दिये जायेंगे व शेष 45 छात्रों को डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन होगा.हाइलाइट्स देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में 31 जुलाई को राष्ट्रपति होंगी शामिल एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 48 डॉक्टरों को दी जायेंगी डिग्रियां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel