सोनारायठाढ़ी. अंचलाधिकारी संजय कुमार शुक्ल के निर्देश पर मंगलवार को अंचल कार्यालय से फसल बीमा जागरुकता रथ को प्रखंड व पंचायत कर्मियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. फसल बीमा जागरुकता रथ प्रखंड क्षेत्र के जरका वन, कुसुमथर, सोनारायठाढ़ी, बरमोतरा, मगडीहा, दोनदिया, ठाढीलपरा, बिंझा, भोड़ाजमुवा, महापुर, जरका टू समेत सभी पंचायतों में किसानों को खरीफ फसल की बीमा के लिए जागरूक किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान अपनी खरीफ फसल की बीमा करा सके. ताकि फसल क्षति पर किसानों को बीमा कंपनी की ओर से आर्थिक मदद मिल सके. वहीं, भू-राजस्व कर्मचारी फ्रैंसिस किस्कू ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में जागरुकता रथ भ्रमण कर किसानों को जागरूक किया जायेगा. मौके पर भू-राजस्व कर्मचारी फ्रैंसिस किस्कू, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप गुप्ता, रईश अंसारी, किसान सोएब अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है