26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : सामूहिक दुष्कर्म कांड का एक आरोपी गिरफ्तार

हथियार का भय दिखाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जसीडीह पुलिस ने कांड के एक आरोपित थाना क्षेत्र के देवपुर गांव निवासी शंभु दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : हथियार का भय दिखाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जसीडीह पुलिस ने कांड के एक आरोपित थाना क्षेत्र के देवपुर गांव निवासी शंभु दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं कांड में शामिल एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बीते पांच मार्च की रात को आरोपी शंभु दास व पंकज दास ने जसीडीह थाना क्षेत्र की एक महिला के घर में जबरन प्रवेश किया और देसी कट्टा का भय दिखाकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया था. घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज मामले में कहा था कि पांच मार्च की रात को उसके पति काम से बाहर गये थे. खाना खाने के बाद वह अपनी तीन पुत्रियों के साथ सो रही थी. देर रात में दोनों आरोपित घर में घुसे और देसी कट्टा व रड का भय दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए गलत नीयत से पकड़ लिया. इस दौरान महिला ने विरोध की, तो आरोपी ने उसके छोटे बच्चे पर देसी कट्टा सटा कर जान मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. इसी क्रम में बुधवार की रात को पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel