मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पंदनिया पंचायत भवन में वी द पीपल अभियान व दलित विकास परिषद नेटवर्क के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था आश्रय ने संविधान से समाधान-सिटीजन अड्डा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव दीपा कुमारी ने उपस्थित लोगों को वी द पीपल अभियान की ओर से आये फैसिलिटी पवन कुमार सिंह द्वारा टापू का खेल एवं संविधान निर्माण की प्रक्रिया को लेकर सत्र का संचालन किया गया. इसी क्रम में संविधान के उद्देश्यों में वर्णित मूल्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य दीपा देवी, सुमन देवी, शंकर दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है