मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में आयोजित समर कैंप क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को चौथा मैच एमसीए फाइटर व एमसीए बाउंसर के बीच खेला गया. एमसीए बाउंसर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. एमसीए फाइटर ने 20 ओवर छह विकेट खोकर 129 का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से शुभम व इरफान ने अपनी टीम के लिए 21-21 रन बनाया. बाउंसर की ओर से किशन ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिया. जवाब पारी खेलने उतरी एमसीए बाउंसर की पूरी टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी. चमन और अभिजीत ने अपनी टीम के लिए 17-17 रन बनाया. वहीं, फाइटर की ओर से ओवैश ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट व शोएब ने दो विकेट लिया. एमसीए फाइटर ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया. ओवैश को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मौके पर एमसीए के सचिव मो इमरान, मो बबलू, मधुगिरी पांडे समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है