मधुपुर. समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पीएमजेएफ डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया को लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ए द्वारा कुंडू बंगला स्थित उनके आवासीय परिसर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सीमा बाजपेयी आदि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सीमा बाजपेयी ने कहा कि डॉ. गुटगुटिया ने वर्षों से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा व जनकल्याण से जुड़े कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाया है. उनका मानना है कि सेवा ही सच्चा धर्म है, और यही भावना उनके कार्यों में स्पष्ट झलकती है. लायंस डिस्ट्रिक्ट 322ए ने उनके सेवा-समर्पण व सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए यह सम्मान प्रदान किया. वहीं, उन्होंने क्लब के अन्य सदस्य फाउंडर सदस्य लायन परमेश्वर लाल गुटगुटिया सहित क्लब में उल्लेखनीय योगदान के लिए लायन महेश बथवाल, लायन विनोद लछिरामका, लायन सुवेन्दु दा, को भी सम्मानित किया. मौके पर डॉ. गुटगुटिया ने कहा, यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है. मैं लायंस क्लब और सभी सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट करते है. समाज की सेवा करते रहना ही मेरा ध्येय रहेगा. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन शौक़त नाज़, सचिव लायन अटल चौरसिया, कोषाध्यक्ष लायन राजेश तिवारी, लायन सुमंत गुटगुटिया, लायन विजय आनंद लछिरामका, लायन प्रेम पाठक, लायन रामानुज मिश्रा एवं रेडक्रॉस कार्यकारी सदस्य रामसेवक पासवान, दीपक मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है