देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामूडीह में छह दिवसीय होनेवाले टीचर नीड असेसमेंट में सरकारी विद्यालय शिक्षकों का ऑनलाइन टेस्ट संपन्न हुआ. यह ऑनलाइन टेस्ट शिक्षकों की क्षमता विकास के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 29 अप्रैल तक चलेगा. विदित हो कि 24 अप्रैल से शुरू हुए टेस्ट में पांच शिक्षकों का तकनीकी कारणों से असेसमेंट नहीं हो पाया. टेस्ट में कुल सौ प्रश्न पूछे गये, जिसका प्राप्तांक अंक 200 एवं तीन घंटे समय निर्धारित है. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वीणा हेलेन टुडू, एमआइएम देवव्रत दास, लेखपाल संतोष मंडल, डाटा इंट्री ऑपरेटर, टीआरपी धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है