मधुपुर. प्रखंड की गड़िया व बड़ा नारायणपुर पंचायत सचिवालय में बुधवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गड़िया पंचायत की मुखिया सीमा देवी व बड़ा नारायणपुर की मुखिया सफिना खातुन उपस्थित रहीं. शिविर के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी. शिविर में ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, आधार कार्ड आदि से संबंधित आवेदन लिया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में बीपी, शुगर व सिकल सेल जांच की गयी. मौके पर पंचायत सचिव सोएब अंसारी, कमल किशोर दास, पूर्व मुखिया सुशील सिंह, नजरुल शेख, गणेश दास, चेतना विकास से सोनी, सीमा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : गड़िया व बड़ा नारायणपुर में ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगा शिविर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है