मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर व चेतना विकास देवघर के तत्वावधान में किसलय परियोजना के तहत प्रखंड की दरवे पंचायत भवन में किशोरियों की मांग पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट आदि ने किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की. बताया गया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य परियोजना क्षेत्र के दूरदराज की किशोरी अपने स्वास्थ्य की जांच कराये और अपने स्वास्थ्य के स्तर में सुधार ला सके. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच बन पाये. शिविर के माध्यम से हीमोग्लोबिन जांच, यौन प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श, आयरन फोलिक एसिड की गोली का वितरण, संतुलित आहार एवं पोषण की जानकारी, टीडी का टीका जैसी सेवाएं दिया गया. किशोरियों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बतायी. मौके पर हरी सब्जी, साग, सहजन का पत्ता के नियमित उपयोग से हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने का सुझाव दिया गया. शिविर में 50 से अधिक किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी एवं दवा प्राप्त की. कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएम, सहिया, सेविका, सहिया साथी के अतिरिक्त संस्था से रहमत, बिपुल कुमार गुप्ता, सारिका आदि मौजूद थे. ——- स्वास्थ्य शिविर में किशोरियों की हुई स्वास्थ्य जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है