करौं. प्रखंड के बसकुपी स्थित उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय में योग विभाग के निर्देशानुसार योगाभ्यास कक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग नवम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम तीन दिनों तक होगा. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को घर में भी रहकर योगाभ्यास करने को कहा गया. बताया गया कि योग से छात्र-छात्रा स्वास्थ्य व तंदुरुस्त रह सकते हैं. मौके पर कुमार प्रणव स्वरूप, चंद्रनाथ निषाद, सुशील कुमार, पंचानन मंडल, पिंटू कुमार द्वारा बारी-बारी से बच्चों को विभिन्न प्रकार के योग आसन सिखाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है